देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को ‘मन की बात’ के जरिए देश की जनता से बातचीत करेंगे. लेकिन इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके लोगों से कुछ पूछा है. उन्होंने पूछा है कि आपको क्या लगता है कि अगला साल कैसा जाएगा? 2021 में आप सबसे अधिक क्या देखते हैं?
इसका जवाब देशवासी MyGov, NaMo App या 1800-11-7800 पर भेज सकते हैं. बतादें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 29 नवंबर को ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया था.
यह मन की बात का 71वां संस्करण था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति से लेकर किसान कानून पर अपने विचार साझा किए थे.