बिलासपुर. किसी आम आदमी को सिक्योरिटी मिल जाए तो ये सिक्योरिटी कैसे मुसीबत बन जाती है. ये बात संतकुमार नेताम से बेहतर कौन समझ सकता है. सेक्योरिटी से तंग आकर संतकुमार ने अपनी सिक्योरिटी लौटा दी है. उनका कहना है कि सिक्योरिटी केवल दिखावे के लिए दी गई है.
संतकुमार नेताम, वही शख्स हैं, जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी. उन्होंने इस केस के बाद अपनी जान को खतरा बताया तो उन्हें पुलिस ने सिक्योरिटी दी. लेकिन ये सिक्योरिटी ऐसी थी कि उन्हें अपनी एक्टिवा में चलना पड़ता था और पीछे सुरक्षाकर्मी स्कॉर्पियो में चलते थे.
रास्ते में अगर कुछ हो जाए तो पुलिस जब तक उनके पास पहुंचे कोई वाकया हो जाए. मज़ाक की इंतेहा तो तब हो गई जब ये सिक्योरिटी केवल उसी दिन मिलती थी जब वे कोर्ट में जाते थे. उन्हें अलग से कोई गाड़ी नहीं दी गई. लोग इसे देखकर संतकुमार नेताम का मज़ाक भी उड़ाने लगे. आखिरकार संतकुमार नेताम ने दिखावे की इस सेक्योरिटी को वापस कर दिया.
नेताम का कहना है कि हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान तो वैसे ही सैकड़ों पुलिसकर्मी रहते हैं, फिर वहां सुरक्षा का क्या औचित्य है. और अगर मेरी जान को खतरा है, तो वो हर वक्त है, चौबीसों घंटे और 365 दिन है. फिर सिर्फ पेशी के दिन सुरक्षा देने का क्या मतलब. उनका कहना है कि उन्हें तो घर से लेकर बाजार तक खतरा है.
संतकुमार नेताम ने अजीत जोगी के समर्थकों से अपनी जान को खतरा बताया है.
भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप
संतकुमार नेताम ने सीएम रमन सिंह और अजीत जोगी की मिलीभगत का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती, तो जोगी की जाति के मामले का कब का निपटारा हो गया होता. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के 25 साल से सक्रिय सदस्य हैं, उसके बावजूद सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है.
नेताम ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दूसरी पार्टियों के नेताओं को तो खुद में मिलाकर उन्हें बड़े-बड़े पद दे रही है, जबकि उनकी उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अजीत जोगी को बचाने में लगी हुई है.
उन्होंने कहा कि उनके कारण ही भाजपा की सरकार बनी है और इसमें रमन सिंह का कोई योगदान नहीं है.
संतकुमार नेताम की मांग
संतकुमार नेताम ने मांग की है कि उन्हें और उनके परिवार को चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ ही उन्हें गाड़ी भी उपलब्ध कराई जाए, पुलिसकर्मी हमेशा उनके साथ रहें.
संतकुमार नेताम की सुरक्षा का देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IqG9OSHbVqw[/embedyt]