रायपुर. यू तो पूरे देश में दर्जनों ऐसे रहस्यमय खजाने है जिसकी जानकारी हमे इतिहास के पन्नों में मिलती है. लेकिन आज हम आपको एक वीडियो के माध्यम से ये बता रहे है कि भारत में ऐसी कौन-कौन सी जगह है जहां अरबों-खरबों रुपए का खजाना है.
आपको बता दे कि अपने देश में एक ऐसी रहस्यमयी झील मौजूद है जिसमें एक बड़ा खजाना छिपा हुआ है. लेकिन अब तक किसी ने झील से खजाना निकालने का प्रयास नहीं किया है. ये झील हिमाचल प्रदेश में है. यहां के लोगों की ऐसी धार्मिक मान्यता भी है कि, जो भी इस झील में सोने और चांदी के गहने दान स्वरूप डालता है उनकी बाबा सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं. यहां पर सदियों से यह परंपरा निभाई जा रही हैं.
इसके अलावा केरल के तिरुअनन्तपुरम में स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर भी अपने रहस्य और अथाह खजाने की वजह से दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
इसे भारत का सबसे अमीर मंदिर भी कहा जाता है. इस मंदिर में कई गुप्त तहखाने बने हैं, जिसमें से कुछ को खोला जा चुका है और उसमें से अरबों-खरबों का खजाना भी मिला है, लेकिन इसका सातवां दरवाजा आज तक खोला नहीं गया है या यूं कहें कि कोई भी उसे खोल नहीं पाता है. बताया जाता है कि, इसके पीछे एक गहरा रहस्य छुपा हुआ है.
देखे वीडियो और जाने कहा-कहा है देश के रहस्यमय खजाने