रायपुर- बस्तर में बतौर आईजी नक्सलियों को पानी पिलाने वाले एसआरपी कल्लूरी को पीएचक्यू में आखिरकार जिम्मेदारी दे दी गई है. उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मंत्रालय से गृह विभाग के उप सचिव डी के माथुर के हस्ताक्षर से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है.
बस्तर में मानवाधिकार हनन के मामलों पर एनएचआरसी की सख्त टिप्पणी के बाद राज्य सरकार ने एक फरवरी को एसआऱपी कल्लूरी को तीन महीने की छुट्टी पर भेजा था. सरकार ने कल्लूरी को मेडिकल लीव दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद कल्लूरी वापस लौट आए और उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से फीट हैं. कल्लूरी को छुट्टी पर भेजने के बाद डीआईजी सुंदरराज को प्रभारी आईजी के तौर पर बस्तर में तैनाती दी गई थी.
इधर छुट्टी से लौटने के बाद राज्य सरकार ने एसआऱपी कल्लूरी को बगैर जिम्मेदारी पीएचक्यू अटैच कर दिया गया था. इस दौरान कल्लूरी दिल्ली की शैक्षणिक संस्थाओं में लेक्चर देने भी जाते रहे हैं. साथ ही गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट भी इस दौरान ही किया गया. तबियत ठीक होने के बाद हाल ही में कल्लूरी रायपुर लौटे थे.
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के जन्मदिन के दिन भी बधाई देने पहुंची भीड़ में सीएम ने उन्हें अपने पास बुलाकर बातचीत की थी.