IPL 2024 में अब तक 52 मैच हो चुके हैं. शनिवार की शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटन्स को 4 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में तीन स्थान की लंबी छलांग लगाई है। अगर इस मैच में आरसीबी की हार होती तो वह प्लेऑफ की रेस से बहार हो जाती, लेकिन इस जीत ने उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को कायम रखा है. वहीं गुजरात टाइटंस की टीम एक स्थान नीचे खिसक कर नौवें नंबर पर आ गई है.

आईपीएल 2024 में टॉप 5 टीमों में राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीमें शामिल हैं. वहीं 5 टीमें ऐसी हैं, जो प्वाइंट टेबल में नीचे हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है.

IPL 2024 में प्वाइंट टेबल की स्थिति कैसी है?

TeamPWLTPTS.NRR
Rajasthan1082016+0.622
Kolkata1073014+1.098
Lucknow1064012+0.094
Hyderabad1064012+0.072
Chennai1055010+0.627
Delhi1156010-0.442
Bangalore114708-0.049
Punjab104608-0.062
Gujarat114708-1.320
Mumbai113806-0.356

यहां समझें प्लेऑफ़ का खेल

इंडियन प्रीमियर लीग राउंड-रॉबिन लीग फेज के ख़त्म हो जाने के बाद प्लेऑफ़ की तस्वीर साफ होती है, 10 टीमों की पॉइंट टेबल में टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं, जिसमें नंबर 1 और नंबर 2 टीमें सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 1 में आपस में खेलती है. इसके बाद क्वालीफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है. एलिमिनेटर मैच में पॉइंट टेबल की तीसरी और चौथी पोजीशन की टीमें खेलती है और विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से खेलती है. इसके बाद फाइनल की टीमें निर्धारित हो जाती है.

IPL टाइटल विजेता लिस्ट (2008- 2024)

गौरतलब है कि साल 2008 में पहली बार आईपीएल का आयोजन किया गया था. चेन्नई और मुंबई आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें है. दोनों टीमों ने पांच-पांच बार टाइटल अपने नाम किया है. वहीं केकेआर ने दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने टाइटल एक-एक बार जीता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H