दुर्ग। पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का पार्थिव देह को उनके गृह नगर दुर्ग के पद्मनाभपुर स्थित निवास में जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास में कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता की भीड़ उमड़ पड़ी।
दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने और उनके अंतिम दर्शन के लिए राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, रेणु जोगी और अमित जोगी पहुँचे। जहां उन्होंने वोरा के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।