आप देश के कई मंदिरों में पूजा पाठ करने गए होंगे. वहां आपने प्रसाद भी खाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी इस मंदिर के बारे में सुना है जहां चूहों का झूठा प्रसाद खाने से आपकी मन्नत पूरी होगी ?
शायद नहीं. तो चलिए आज हम आपको उस मंदिर के बारे में बताते है, जहां कि मान्यता अन्य मंदिरों से अलग है. ऐसी मान्यता है कि चूहों का झूठा खाने से माता प्रसन्न होती है और भक्तों की मुरादे पूरी होती है.
यही नहीं यदि इस दौरान सफेद चूहे का दर्शन यदि भक्तों को हो जाता है तो उसे और भी शुभ माना जाता है. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि यहां 1-2 या 100-200 नहीं बल्कि 20 हजार से ज्यादा चूहें मौजूद है. ये चूहे पूरे दिनभर मंदिर परिसर में आपको प्रसाद खाते हुए नजर आ जाएंगे.