गुवाहाटी. 28 फीसदी जीएसटी के दायरे में आने वाली 228 वस्तुओं में से 178 चीजों पर टैक्स कम हो गया है, जिसके बाद घर बनाने का सामन भी सस्ता हो गया है, हालाकि इसमें सीमेंट और पेंट शामिल नहीं है. साथ ही केवल 50 आइटम ही 28 फीसदी जीएसटी के दायरे में रह गये है. ऑफ्टर शेव, चॉकलेट्स, च्विंइग गम, डिओडरेंट, वॉशिंग पाउडर, डिटर्जेंट और मार्बल जैसे आइटम्स को 28% के दायरे से घटा कर 18% के दायरे में ला दिया है. इसके अलावा रेस्टोरेंट में जीएसटी की दर घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है.
इस बात की जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुवाहाटी में एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान दी. जेटली ने यह कांफ्रेंस उनकी अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग खत्म होने के बाद ली.
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू किये जाने के बाद इस मामले को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की गई थी. आलोचना करने वालों का कहना था की जीएसटी में कई जरूरी उपयोग की वस्तुओं पर ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा है. जिसके बाद सरकार ने जीएसटी के दरों में कटौती करते हुए उन लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है.