रायपुर। छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित राज्य के रूप में जाना जाता है. बस्तर इलाके में आए दिन सुरक्षा बल के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होती रहती है. इसलिए यह बताना जरूरी है कि अब तक कितने माओवादियों का खात्मा किया गया है. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया गया कि पिछले तीन साल में 216 नक्सली ढेर हुए हैं. जबकि 966 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू के सवाल के लिखित जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आंकड़ा दिया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू के सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि वर्ष 2018-19, 2019-20 और वर्ष 2020-21 के दौरान सुरक्षा बलों ने राज्य के कई जिलों में हुए मुठभेड़ में 216 नक्सलियों को मार गिराया गया है. वहीं विभिन्न जिलों में 966 नक्सली आत्मसमर्पण किए है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कोरोना काल के बावजूद बढ़ी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या, पिछले 11 महीने में 4 हजार 17 लोगों की मौत, देखिए हैरान करने वाले आंकड़े 

इस पिछले तीन साल में मुठभेड़ के दौरान बीजापुर जिले में 46 मारे गए और 77 सरेंडर, 6 ढेर और 3 सरेंडर, दंतेवाड़ा 30 ढेर और 300 सरेंडर, सुकमा में 82 ढेर और 333 सरेंडर, बस्तर 7 ढेर और 36 सरेंडर, नारायणपुर 16 ढेर और 164 सरेंडर, कोंडागांव 1 ढेर और 46 सरेंडर, राजनांदगांव 17 ढेर और 7 सरेंडर, कबीरधाम 3 ढेर, धमतरी 7 ढेर औऱ गरियाबंद में 1 नक्सली ढेर हुआ है.