अंबिकापुर. ग्रामीणों क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का बीड़ा पुलिस विभाग ने उठाया है. सरगुजा में पुलिस की पहल से थानों की टीम तैयार हो गई है और अब ये टीमें जिला स्तरीय चैंपियन बनने के लिए ज़ोर आज़माइश कर रही है. अंबिकापुर में इसका धूमधाम से शुभारंभ किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि आईजी हिमांशु गुप्ता और अध्यक्ष कलेक्टर किरण कौशल थी.

कार्यक्रम का आयोजन  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा आरएस नायक के नेतृत्व में सरगुजा जिले की पुलिस टीम ने किया है. दरअसल, मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने  24 अक्टूबर को कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में निर्देशित किया गया था कि आम जनता से पुलिस के संपर्क को बेहतर बनाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगताओं का आयोजन किया जाए.

प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में सरगुजा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले कबड्डी मैचों का आयोजन कर वहां से श्रेष्ठ टीमों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित कर भेजा गया है. जिला स्तर पर 20 टीमों के बीच मैच आयोजित किये जा रहे हैं. प्रतियोगिता का समापन आज शनिवार को गृहमंत्री महोदय द्वारा किया जाएगा.