सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनके कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर कांग्रेस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस, का आरोप है कि पूर्व मंत्री ने कोविड के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। लापरवाही के चलते उन्होंने बहुत से लोगों के जीवन को संकट में डाल दिया है लिहाजा उन पर कोविड नियमों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हम शीघ्र उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। बृजमोहन अग्रवाल की रिपोर्ट कल शाम को आई है, उन्होंने कोरोना जांच के सैंपल सुबह या दोपहर में दिया होगा। कल दोपहर में ही बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय धरने में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने मास्क भी नहीं लगाया था, जब उन्होंने रिपोर्ट दिया उन्हे आशंका थी कि वे कोरोना पॉजीटिव भी हो सकते हैं। फिर वे सार्वजनिक स्थान पर क्यों गए? उन्होने कोविड के प्रोटोकॉल का पालन क्यों नहीं किया? वरिष्ठ भाजपा नेता, जो अनेको बार मंत्री रहे उनसे सामान्य प्रोटोकॉल के पालन की अपेक्षा की जा सकती है।
शुक्ला ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी लापरवाही के कारण बहुत से लोगों के जीवन को संकट में डाल दिया। मैं रायपुर के सांसद सुनील सोनी से पूछना चाहता हूं क्या वे बृजमोहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे? इस प्रकार की लापरवाही, लोगों का जीवन संकट में डालने के लिए क्या भाजपा, बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी? कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ कोविड अधिनियम के तहत कार्रवाई हो।