पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. चिटफंड कंपनियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज करा दी है. इसी का नतीजा है कि एक बाद एक चिटफंड कम्पनी के सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ रहे है. इसी कड़ी में चिटफंड कम्पनी के दो डायरेक्ट को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जो कि प्राइड मल्टी स्टेट क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लि.के बताये जा रहे है. इन दोनों आरोपियों पर जिले के भोले-भाले ग्रामीणों को रकम जल्दी दोगुनी करने का लालच देकर चिटफंड कंपनियों के माध्यम से ठगने का आरोप है.

सूत्रों की माने तो इस कम्पनी ने छत्तीसगढ़ से करीब 15 करोड़ और देश भर से लगभग 500 करोड़ रूपये की ठगी की है. जिसके बाद राजिम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनो आरोरियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इस कम्पनी के खिलाफ मई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर की थी.