महासमुंद. विधायक एवं संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. हालाकि इस दुर्घटना में वे बाल-बाल बच गयी. बताया जा रहा है की संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी आज बसना में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रही थी. इसी दौरान पटेवा के करीब उनकी स्कार्पियों का स्टेयरिंग फेल हो गया.
जिसके के बाद उनकी गाड़ी रोड के किनारे गड्ढ़े में जा गिरी. लेकिन राहत की बात यह रही की इस दुर्घटना में रूपकुमारी को कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित उठ खड़ी हुई. घटना के कुछ देर बाद रूपकुमारी को सुरक्षित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया. यह घटना पिथौरा के करीब पटेवा के पास की बताई जा रही है.