रामकुमार यादव,अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी अक्षत गुप्ता की लिखी किताब ‘द हिडन हिंदू’ पर वेब सीरीज बनेगी. भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की प्रोडक्शन हाउस धोनी इंटरनेटनमेंट यह वेब सीरीज बनाएगा.
दरअसल ‘द हिडन हिंदू’ किताब पौराणिक कथाओं के आधार पर लिखी गई है. इसके लेखक अक्षत गुप्ता जो कि अंबिकापुर के रहने वाले है. जिन्होंने बताया कि उनके द्वारा लिखे गए यह किताब द हिडन हिंदू को महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने काफी पसंद किया. इसके कॉपीराइट को धोनी प्रोडक्शन ने खरीद लिया है. उनके द्वारा जल्द ही इस पर वेब सीरीज बनाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि किताब की तीन हजार कॉपियां छापी गई हैं. यह किताब 3 पार्ट में आएगी. फिलहाल यह इंग्लिश में है. जल्द ही इसका हिंदी वर्जन भी दर्शकों के बीच देखने को मिलेगा. इस पर बनने वाली वेब सीरीज जल्द ही लोगों को देखने को मिलेगी. अक्षत 2015 से ही इस किताब पर काम कर रहे थे.