शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की नई राजधानी रायपुर में 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर कार में गैंगरेप किया गया है. आरोपियों ने उसे काम दिलाने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया है. जब नाबालिग 7 महीने की गर्भवती हो गई, तो उसकी शादी करवा देने का झांसा देकर दोबारा दुष्कर्म किया गया. राखी थाना पुलिस ने अपहरण, गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने राखी थाने में अपराध दर्ज कराया कि अप्रैल महीने में ज्यादा पैसे वाला काम दिलवाने का लालच देकर कार में बैठाकर दुर्ग से रायपुर ले आया गया. नया रायपुर पहुंचने के बाद आरोपी परस, तरूण और राजेश ने उसके साथ कार में ही बारी-बारी कई बार जबरदस्ती गैंगरेप किया. फिर वापस सुबह 4 बजे घर के स्टेशन मरोदा में छोड़ दिया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़िता डर के कारण किसी को नहीं बताई, लेकिन नाबालिग 7 महीने की गर्भवती हो गई. इस बात की जानकारी जब आरोपियों को लगी, तो वो उसकी शादी किसी और से करवा देना का झांसा देकर धमतरी बुला लिया. जिसके बाद आरोपियों ने दोबारा कार में जबरदस्ती बैठाकर दुष्कर्म किया.
घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 376-डी, 506 34, पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी परस राम साहू (48 वर्ष) तरूण (39 वर्ष) और राजेश (27 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं.