रवि गोयल, जांजगीर। चाट खाने 200 रुपए का नकली नोट लेकर पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र का रहने वाला है, जो घर पर ही नोट छापकर बाजार में खपाया करता था. लेकिन अबकी बार दुकानदार की सक्रियता से पकड़ा गया.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी का रहने वाला युवक भारती प्रसाद लहरे घर पर ही नकली नोट छापने का काम करता था. पूछताछ में युवक ने बताया कि दीपावली के समय से वह नकली नोट छापने का काम कर रहा है. शनिवार को जांजगीर से अकलतरा रोड में बनारी के पास चाट दुकान में चाट खाने के बाद उसे 2 सौ का नकली नोट दिया. संदेह होने पर चाट वाले ने उसे पकड़कर वहीं बैठा लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई. युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास से 2 सौ रुपए के 13 नकली नोट बरामद हुए. पूछताछ के बाद युवक की निशानदेही पर उसके घर से नोट छापने की मशीन ओर सामग्री जब्त की गई. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक भारती प्रसाद लहरे को धारा 489 के तहत गिरफ्तार कर किया है.