स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को भी एक बड़ा झटका लगा है एक ओर जहां सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव पूरे दौरे से ही बाहर होकर स्वदेश वापस लौट चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को भी बैक टू बैक झटके लग रहे हैं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा लेकिन इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है दरअसल तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन पसलियों की चोट के चलते सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा है कि तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन पसलियों में चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर हो गए हैं बता दें कि पैटिंसन घर में गिरने के कारण चोटिल हो गए थे उनकी जगह पर किसी खिलाड़ी का चयन भी नहीं किया गया है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि उनकी जगह पर टीम में किसी को नहीं चुना जाएगा और ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से पहले उनकी चोट का आकलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि पैटिंसन को पहले दो टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में इस दौरान तेज गेंदबाजी अटैक के लिए मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिकड़ी को चुना गया था, और सरीज के अगले मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के इसी तिकड़ी के साथ मैदान पर उतरने की उम्मीद की जा रही है।