सैफ अली खान, डिम्पल कपाडिया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर स्टारर सीरीज ‘तांडव’ का ट्रेलर (Tandav Trailer) रिलीज हो चुका है.
इस ट्रेलर के रिलीज होते ही ये यू-ट्यूब में छाया हुआ है और ये अब टॉप-2 में पहुंच गया है. इस ट्रेलर को अब तक 20,392,634 लोग देख चुके है.
फिल्म के ट्रेलर में सैफ का पॉलिटिकल अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर और निर्माता हिमांशु किशन मेहरा व अली अब्बास जफर हैं.
‘तांडव’ का प्रीमीयर 15 जनवरी 2021 को होगा और यह भारत में एवं 200 देशों एवं प्रदेशों के प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी.
ये है फिल्म का ट्रेलर
हॉट बिकनी में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट की फोटो लिखा- ‘Bikini appreciation post.’