कोंडागांव। जिले के कोरकोटी गांव के रहने वाले तामेश्वर कच्छप की 14 साल की बेटी मंजू गंभीर बीमारी से पीड़ित है. बीमार बेटी को तिल-तिल मरता देख अब बेबस माता-पिता ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है.

बता दें कि धनोरा के आदिवासी छात्रावास में रहकर कक्षा 9वीं की पढा़ई कर रही मंजू कच्छप की तबियत 20 सितंबर को खराब हुई थी. जिसके अगले दिन मंजू के माता-पिता उसे देखने हॉस्टल पहुंचे. वहां पता चला कि हॉस्टल अधीक्षिका ने मलेरिया से पीड़ित बताकर मंजू को अधिक मात्रा में दवाई खिला दी.

मंजू के पिता तामेश्वर कच्छप भारी मन से बताते है कि मंजू को मलेरिया की दवाई खिलाई गई, उसके बाद से उसकी सेहत और खराब हो गई. उन्होंने बता कि वे मंजू को इलाज के लिए केशकाल के अस्पताल में ले गए, जहां उसे भर्ती कर लिया गया, लेकिन उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद से वे अलग-अलग अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं. पीड़ित पिता ने बताया कि कोंडागांव के सरकारी अस्पताल में भी इलाज के लिए मंजू को भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां भी उसे आराम नहीं मिला.

पीड़ित मंजू की हालत लगातार हो रही है खराब

कोंडागांव के डॉक्टरों ने मंजू की खराब हालत को देखकर रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल उसे रेफर कर दिया. वहां करीब 14 दिनों तक इलाज कराने के बाद मंजू को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद उसे विशाखापट्टनम के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां काफी खर्च करने के बाद भी मंजू के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और अस्पताल का बिल बढ़ता देख गरीब मां-बाप उसे लेकर कोरकोटी गांव आ गए.

अब मंजू की तबियत बेहद खराब हो चुकी है. उसे तत्काल मदद की आवश्यकता है. गरीबी की मार से बेहाल माता-पिता उसके नाक में लगी पाइप के सहारे दूध और पानी पिलाकर जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं.

लोगों से बेटी के इलाज के लिए मदद की गुहार

छोटे-बड़े चिकित्सालयों में करीब 6 लाख रुपए खर्च करने के बाद अब तामेश्वर कच्छप के पास अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं. इधर मंजू का शरीर सूख कर कांटा हो गया है और हर दिन वो मौत के मुंह में जा रही है. मंजू पिछले दो महीनों से बिस्तर पर है और उसका इलाज भी नहीं हो रहा है.

अब तामेश्वर कच्छप ने बेटी के इलाज के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है. मंजू के पिता तामेश्वर कच्छप का बैंक अकाउंट और डिटेल नीचे दिया गया है. साथ ही बच्ची के पिता का नंबर भी नीचे दिया हुआ है.

पीड़ित का अकाउंट डिटेल

तामेश्वर कच्छप (मंजू के पिता)
फोन नंबर- 7647061680, 7587268626

नाम- तामेश्वर कच्छप

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक

बैंक अकाउंट नंबर- 5017111582

RTGS/NEFT IFSC : SBI NO 01 CHRRGB
ब्रांच का नाम- धनोरा, कोंडागांव