नोएडा। सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा फिल्म सिटी की डीपीआर बनाने के लिए हॉलीवुड की जानी-मानी अमेरिकन कंपनी सीबीआरई व यमुना अथॉरिटी के बीच शुक्रवार को करार हुआ
यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट का करार कंपनी की उस रिपोर्ट को पसंद करने के बाद हुआ जो उन्होंने हॉलीवुड के कई मशहूर स्टूडियो की स्टडी करने के बाद सब्मिट की थी। इससे साफ है कि फिल्म सिटी में हॉलीवुड के स्टूडियो की भी झलक दिखेगी। डीपीआर से पहले यह कंपनी एक ड्राफ्ट बनाकर अथॉरिटी को फरवरी मध्य तक प्रस्तुत करेगी। प्रदेश सरकार की तरफ से ड्राफ्ट को मंजूरी मिलने के बाद अमेरिकन कंपनी डीपीआर बनाएगी.यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह की मौजूदगी सीबीआरई कंपनी की ओर से इस एमओयू पर भारत में इसके निदेशक वैभव चौधरी और अथॉरिटी की तरफ से जीएम योजना रितुराज व्यास ने हस्ताक्षर किया.
दक्षिण भारत के रामोजी राव फिल्म सिटी, मुंबई बॉलीवुड के फिल्म स्टूडियो में मौजूद सुविधाएं, सहूलियत के साथ तकनीक को देखते हुए भविष्य में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के रूप में नोएडा फिल्म सिटी को विकसित करने की बातें रिपोर्ट में थी.इस रिपोर्ट में देश के सभी राज्यों के साथ क्षेत्रीय भाषा व संस्कृति के साथ एक परिसर के अंदर कैसे सहूलियत दी जाएंगी, ये भी था। इस रिपोर्ट को देखने के बाद डीपीआर बनाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है.