रायपुर। दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या की जांच के लिए जस्टिस सतीश के. अग्निहोत्री की अध्यक्षता में गठित श्यामगिरी घटना विशेष न्यायिक जांच आयोग ने शनिवार को सुनवाई की. रायपुर स्थित राजस्व मंडल सर्किट कोर्ट परिसर में आयोग के कैंप कार्यालय में हुई सुनवाई में गवाह सुमन प्रभा यादव, अर्जुन भास्कर और अनिल जार्ज के बयान दर्ज किए गए. यह जानकारी आयोग के सचिव अरविंद एक्का ने दी.

उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर श्यामगिरी मार्ग में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट से उनकी और चार सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु कर दी गई थी. इस घटना की जांच के लिए राज्य शासन ने सिक्किम उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति सतीश के. अग्निहोत्री की अध्यक्षता में विशेष न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है.