दिल्ली। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से एक बुरी खबर सामने आ रही है. खबर के मुताबिक जकार्ता से उड़ान भरने के बाद लापता हुई फ्लाइट क्रैश हो गई है. हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जकार्ता के नजदीक ही समंदर में विमाम के मलबे मिलने की बात कही जा रही है.
इंडोनेशिया से आ रही खबर के मुताबिक सोशल मीडिया में विमाल से संबंधित ढेरों तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें यह कहा जा रहा है कि यह आज लापता हुई श्रीविजया एयर की है. इधर समुंदर के आस-पास राहत और बचाव कार्य के साथ ही सर्चिंग तेज कर दी गई है.
बता दें कि आज श्रीविजया एयर की फ्लाइट जकार्ता से इंडोनेशिया के पश्चिमी कालिमांतान प्रांत के पॉन्टियानाक के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट में 62 यात्री सवार हैं. श्रीविजय एयर की ओर से कहा गया है कि इस घटना को लेकर अभी तमाम जानकारियों को जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता अदिता इरावति ने कहा कि बोइंग 737-500 विमान ने दोपहर करीब 1:56 बजे जकार्ता से उड़ान भरी और करीब 2:40 बजे इसका संपर्क नियंत्रण टावर से टूट गया.