-
सोनल चौहान एक भारतीय मॉडल-फिल्म अभिनेत्री और पार्श्व गायिका हैं.
-
वह मुख्यतः हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु फिल्मों में नजर आतीं हैं.
-
उनका जन्म 16 मई 1985 को नई दिल्ली में हुआ था.
-
उनके दो भाई और एक बहन है.
-
सोनल ने स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है.
जाने कौन है सोनल चौहान
-
दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से फिलॉसफी ऑनर्स में डिग्री प्राप्त की है.
-
पढ़ाई खत्म होने के बाद सोनल ने मॉडलिंग की ओर अपना रुख कर लिया.
-
साल 2005 में उन्हें मिस वर्ल्ड टूरिज्म बनाया गया.
-
वह इससे पहले मिस फेमिना मिस इण्डिया की प्रतिभागी भी रह चुकी थी.
-
वह फिल्म निर्देशकों की नजर में हिमेश रेशमियां के एल्बम आपका सुरूर से आई.
-
मुकेश भट्ट की फिल्म जन्नत से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया.