नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में एक कपल पुनीश और बंदगी ने घर के अंदर की सारी सीमाएं ही लांघ दी. रात के अंधेरे में जहां सारे सदस्य सोने चले जाते हैं तब यह कपल रात के अंधेरे में गार्डन में जाकर रोमांस करते नजर आते हैं. बिग बॉस का एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग इस कपल को ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें हद में रहने की नसीहत दी जा रही है.
वीडियो में पुनीश बंदगी के कान में कह रहे हैं कि शॉट्स उतार दें, जवाब में बंदगी कहती हैं उतारने के लिए बटन खोलने पड़ेगी, जीप भी खोल दूं. वैसे भी बेहद शॉट है, उतारने में प्रोब्लम नहीं होगी. आगे बंदगी पूछती हैं कि टॉप हटाने की जरूरत नहीं है? पुनीश कहते हैं, जरूरत है. तो बंदगी बोलती हैं वो भी उतार दूंगी…
आगे जानने के लिए देखिए वीडियो
आपको बता दें कि दोनों के बीच बढ़ रही बोल्डनेस को देखते हुए सलमान खान ने उन्हें इस वीकएंड में अपनी भावनाओं के ऊपर संयम रखने की हिदायत दी थी. उन्होंने कहा था कि इस शो को उनके माता-पिता भी देखते हैं, इसलिए ऐसा व्यवहार करें जो वे अपने माता-पिता के सामने भी कर सकते हो.