मुंबई: छत्तीसगढ़ के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अमन कुमार सिंह ने कहा हे कि छत्तीसगढ़ में कार्य का बेहतर वातावरण, शासकीय कार्यों में हुए प्रक्रियागत सुधारों, बेहतर नेतृत्व व कुशल प्रबंधन क्षमता के कारण राज्य आज इज आफ डूइंग बिजनेस में अग्रणी राज्यों में है.
अमन सिंह आज मुंबई में आयोजित फ़ोर्ब्स इंडिया लीडर अवार्ड में बोल रहे थे. उन्होंने इज आफ डूइंग बिजनेस के तहत वर्तमान व्यावसायिक परिदृश्य में राज्य किस तरह अधिक से अधिक निवेश को आकर्षित कर सकते हैं, विषय पर प्रमुख वक़्ता के रूप में बात रखी. इस मौके पर गोदरेज समूह के चेयरमेन आदी गोदरेज, माइक्रो साफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी, नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायण, मैरिको लिमिटेड के अध्यक्ष हर्ष मारीवाला तथा अपग्रेड के रॉनी स्क्रूवाला ,सहित देश- विदेश के प्रमुख उद्योगपति उपस्थित थे
.
अमन सिंह ने ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज़ के एमडी बरुन बैरी को फ़ोर्ब्स लीडर के बेस्ट सीईओ प्राइवट सेक्टर का अवार्ड भी प्रदान किया. उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में उद्योगों के लिए एक बेहतर वातावरण बनाया गया है. सभी कामों के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हमेशा छोटे व्यवसायियों और उद्यमियों को सशक्त बनाने में विश्वास किया है. एकल खिड़की प्रणाली पर चलते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक वैलेट सिस्टम शुरू किया है, जहां एक निवेशक चलता रहता है. उनकी सहायता के लिए एक बिंदु (एक आईएएस अधिकारी) दिया जाता है. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों व निवेशकों का ध्यान अब महानगरों से हटकर नए शहरों जैसे रायपुर, रांची, तिरुवनंतपुरम जैसे उभरते शहरों से स्थानांतरित हो गया है
.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में निर्माण परमिट के लिए ऑनलाइन प्रणाली को भारत में सर्वश्रेष्ठ अभ्यास के रूप में घोषित किया गया है. इन सब सुधारों के कारण छत्तीसगढ़ पिछले दो साल से व्यापार सुधारों को लागू करने वाले 28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में चौथे स्थान पर है