बलौदाबाजार। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने वेस्ट मैनेजमेंट के लिए ग्राम पंचायतों के द्वारा गुणवत्ताविहीन सामग्रियों की खरीदी की शिकायत पर समाग्रियों की राशि भुगतान नहीं करने के निर्देश दिए हैं. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने आदेश जारी करते हुए जिले के समस्त जनपद सीईओ एवं सरपंचों, सचिवों को ग्राम पंचायतों द्वारा गुणवत्ता विहीन समाग्रियों की खरीदी करने पर उनका भुगतान नहीं करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इन गुणवत्ताविहीन एवं अमानक स्तर सामग्री होने पर उसे वापस करने के भी निर्देश दिए है.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : सामान्य सभा की बैठक में विकास कार्यों में भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर हुआ हंगामा, अधिकारी ने कहा- मंत्रालय से आया हूं, जहां शिकायत करनी है कर दो

गौरतलब है की स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पंचायत द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जिले के कुछ गांवों में वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया गया है. जिसका क्रियान्वयन जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े- पंचायतों में रिक्शा खरीदी के नाम पर भारी भ्रष्टाचार, जिपं अध्यक्ष व स्वच्छता सभापति ने लगाया आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

पिछले दिनों 5 जनवरी को जिला पंचायत के सामान्य सभा में सदस्यों द्वारा गुणवत्ता विहीन सामग्री खरीदी एवं उनका जबर्दस्ती भुगतान करने की शिकायत की गई थी. जिसे संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है.