एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी को सागर लोकायुक्त टीम ने रेस्ट हाउस में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके बाद राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया. इससे पहले गुनौर तहसीलदार भी इसी तरह पकड़े गए थे.
जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले की तहसील अजयगढ़ में फरियादी अंकित मिश्रा के चाचा के प्लाट में भवन की स्वीकृति और हस्तानांतरण के एवज में ये रिश्वत मांगी गई थी. सागर की लोकायुक्त टीम ने प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी को रंगे हाथों ये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
ये पूरी कार्रवाई सरकारी रेस्ट हाउस में की गई. जिसके बाद आरोपी तहसीलदार को अजयगढ़ थाना ले जाया गया. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही नायब तहसीलदार उमेश तिवारी को प्रभारी तहसीलदार बनाकर भेजा गया था. उनकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी.