रायपुर. किन्नरों ने मौदहापारा थाने में आमिर खान के खिलाफ करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी की शिकायत की है. ये आमिर खान किन्नरों के साथ ढ़ोलक बजाने का काम करता था.

किन्नरों का आरोप है कि समाज की एक किन्नर के बैंक लॉकर में करीब 2.5 किलो सोना और 17 किलो चांदी समेत लाखों रुपए रखे हुए थे.

जरूर सुने आमिर खान के बारे में ये किन्नर क्या कह रही है

जाने किसने कहा- ‘Chaddha, Nadda, Fadda, Bhaddha’

किन्नर वीडियो-2

इसमें उक्त आरोपी आमिर खान ने बैंक में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना नाम नॉमिनी में डलवा लिया. किन्नरों का आरोप है कि आरोपी ने पुलिस थाने में शिकायत न करने और जबलपुर बुलाकर पूरा सोना-चांदी लौटाने की बात कही.

लेकिन जब वे जबलपुर गए तो उन्हें बहुत कम सोना-चांदी लौटाया. जिसके बाद किन्नरों ने पूरे मामले की शिकायत मौदहापारा थाने में की है.

पुलिस प्रारंभिक रूप में किन्नरों की शिकायत ले रही है, अब तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.