रायपुर। भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन की पहली खेप आज इंडिगो विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंची है. हैदराबाद से पांच बॉक्स में 166 किलो वैक्सीन भेजा गया है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने वॉटर कैनन से सैल्यूट किया. इसे राज्य वैक्सीन भंडार की टीम ने रिसीव किया.

राज्य सरकार को कोवैक्सीन की 37 हजार डोज भेजी गई है. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट की 5 लाख 90 हज़ार कोविशील्ड छत्तीसगढ़ को मिल चुकी है.

स्वामी विवेकानन्द अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एटीसी राकेश साय ने बताया कि भारत बॉयोटेक हैदराबाद से कोवैक्सीन रायपुर पहुंच गया है. पांच बाइक्स में 166 KG वैक्सीन आया है. एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से वैक्सीन का स्वागत वॉटर केनन की बौछार से करते हुए सैल्यूट किया गया है. सुरक्षित हेल्थ विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.