लखीमपुर खीरी. एसपी गणेश प्रसाद साहा को हटाने को लेकर भाजपा के 6 विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात की है. विधायकों का कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एसपी पर आरोप लगाया है. विधायकों का कहना है कि एसपी केवल माफिया से बात करते हैं. उनकी नहीं सुनते हैं और न ही उनका फोन उठाते हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘BJP जिस पार्टी का साथ लेती है, उसे…,’ भाजपा पर बरसे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद, दे डाला बड़ा बयान
बता दें कि सदर विधायक योगेश वर्मा, धौरहरा के विधायक विनोद शंकर अवस्थी और कस्ता विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’, गोला विधायक अमन गिरी, मंजू त्यागी, निघायन विधायक शंशाक वर्मा, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की है. इस दौरान सभी विधायकों ने एसपी की शिकायत की है. विधायकों का कहना था कि जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. एसपी उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं देते, माफिया से साठगांठ रखते हैं. इस दौरान विधायकों ने कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हुए हमले का भी जिक्र किया. इस दौरान सीएम योगी ने सभी विधायकों से लखीमपुर दौरे पर आने की बात कहते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.
थप्पड़कांड में एसपी ने नहीं की थी कार्रवाई
9 अक्टूबर को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा को वकील अवधेश सिंह ने थप्पड़ मारा था. घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, उन्होंने एसपी गणेश प्रसाद साहा से कोतवाल अंबर सिंह को हटाने की मांग की थी लेकिन कोतवाल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जिसके बाद भी विधायकों ने एसपी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद से विधायकों ने एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
2013 बैच के आईपीएस हैं गणेश प्रसाद साहा
गणेश प्रसाद साहा बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं. वे 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. 2013 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 373वीं रैंक हासिल की और आईपीएस बने.1981 में जन्मे गणेश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव के हिंदी माध्यम स्कूल से की. साहा ने गोरखपुर में एसपी सिटी, इलाहाबाद और देवरिया में एएसपी के रूप में कार्य किया. 12 जनवरी 2023 को उन्हें यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी का एसपी नियुक्त किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें