सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। सांसद दीपक बैज के बयान पर सीएम मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि मुझे पता नहीं कि वह किस आधार में ये बयान दिए है. लेकिन आरएसएस के जो समर्थक है. वह पैर छूकर गोली मार देते हैं. महात्मा गांधी की हत्या कैसे किए थे? पहले पैर छुए फिर उनके सीने में गोली मारी, तो यदि उस के संदर्भ में कह रहे तो निश्चित रूप से खतरनाक है.
भाजपा किस तरह से झूठ फैलाती है इन लोगों ने 1 दिन में पूरे हिंदुस्तान के गरीब ब्राह्मणों को दूध पिला दिया. यह लोग झूठ फैलाने में माहिर है. पूरे देश में अफवाह के कारण से यह स्थिति निर्मित हुई थी.
इसे भी पढ़े- ‘माओवादियों से ज्यादा खतरनाक है आरएसएस, झीरम सुपारी किलिंग, रमन और उनके मंत्रियों का हाथ’- सांसद दीपक बैज
बता दें कि पुल, सड़क और कैंप खोले जाने के विरोध पर सांसद दीपक बैज ने रविवार को कहा था कि इस सबके पीछे भाजपा और आरएसएस का हाथ है. बीजेपी की कई ऐसी शाखाएं हैं, जिसमें आरएसएस एक ऐसी शाखा है, जो नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक है.