दिल्ली. एनजीटी के बाद डीडीए प्रमुख कार्यालय से पानी छिड़काव किया गया है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को व्यवस्थित करने के लिए ऊंची इमारतों से पानी छिड़कने को कहा है. जिसके बाद इस तरह की प्रकिया को अपनाते हुए डीडीए प्रमुख कार्यालय से पानी छिड़काव किया गया है. इसके पहले एनजीटी के कार्यालय से भी पानी छिड़काव किया जा चुका है.
#WATCH: Water sprinkling from DDA Head Office after NGT asked #Delhi govt to sprinkle water from high-rise buildings to settle pollutants. pic.twitter.com/Vg7te7Vs7T
— ANI (@ANI) November 15, 2017
देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. इससे निपटने के लिए राज्य सरकार सहित केन्द्र सरकार ने चिन्ता जाहिर की है. साथ ही इसे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में कुछ समय पूर्व दिल्ली सरकार ने हेलीकॉप्टर से पानी के छिड़काव का फैसला लिया था.
सरकार का मानना है कि पानी के छिड़काव से पार्टिकुलेट मैटर की समस्या पर काबू पाया जा सकता है. हुसैन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा था कि ‘पानी के छिड़काव की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिये पवन हंस और केन्द्र के सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक की. इसे शुरू करने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया पर काम करने का फैसला किया.