रायपुर.भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. विष्णु देव साय ने अपने ट्वीट अकाउंट में इसकी जानकारी दी है.
साय ने लिखा है कि – मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे,टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैं #COVID19 की सभी नियमों का पालन कर रहा हूँ तथा डॉक्टर के सलाहनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा. मेरा सभी साथियों से आग्रह है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं.
बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश के कई बड़े बीजेपी नेताओं को कोरोना हो चुका है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक समेत अन्य शामिल है.
मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे,टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैं #COVID19 की सभी नियमों का पालन कर रहा हूँ तथा डॉक्टर के सलाहनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा।
मेरा सभी साथियों से आग्रह है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 29, 2021