कवर्धा। पांडातराई थाना क्षेत्र के पलानसरी गांव में चलती स्कूल वैन में आग लग गई. जिस दौरान गाड़ी में आग लगी उस दौरान पांच बच्चे गाड़ी में सवार थे. हालांकि ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
मामला गुरुवार सुबह का है वैन ड्रायवर पलानसारी से बच्चों को लेकर मोहगांव स्थित एक निजी स्कूल ले कर जा रहा था. उसी दौरान गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी से धुआं उठता देख ड्रायवर ने गाड़ी रोकी और बच्चों को बाहर निकाला.
जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. गाड़ी में आग किस वजह से लगी थी उसका पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से ही गाड़ी में आग लगी थी.