मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। शहर से 10 किमी दूर इन्दामरा के पास नेशनल हाईवे में एक गैस टैंकर के पलट गया, इससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 किमी के इलाके को सील कर दिया गया है. लालबाग थाना क्षेत्र का पूरा मामला है.
पूना से बेलइजा का टैंकर रायपुर के निको फैक्टरी में ले जाया जा रहा था, जो कि अचानक पलट गया. इन्दामरा के पास जब टैकर पलटा तो आवाजाही को पुलिस ने तुरंत बंद करा दिया है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो जाए. नगर निगम व ऐबीस के पानी टैकरों से लगातार पानी डाला जा रहा है.
मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है. ट्रैफिक आवाजाही को बाधित करके सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. घटना के संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस प्रसाशन मौके पर पहुंची है. गैस टैंकर के पलटने के बाद आस-पास के लगभग 2 किमी के इलाके को सील कर दिया गया है. लोगों में दहशत का माहौल है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. आवाजाही बाधित है. लगातार टैंकर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
एसपी श्रवण कुमार ने एहतियातन आसपास के दो किमी की रेंज में लोगों को वहां से हटाने के निर्देश दिए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है.