रायपुर. अवैध शराब भंडारण के मामले में छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने बड़ी कार्रवाई की है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने न्यू राजेंद्र नगर टीआई विशाल कुजूर को सस्पेंड कर दिया है.

वहीं एएसपी लखन पटले और सीएसपी मनोज ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि डूमरतराई और हीरापुर से अवैध शराब पिछले दिनों जब्त हुई थी.

छत्तीसगढ़ः डीजीपी साहब! 40 साल सेवा देने के बाद क्या सिला मिला इस SI को ?

ये है कार्रवाई का कारण

  1. आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा से लाई गई शराब पकड़ी थी.
  2. ये शराब डूमरतराई सब्जी मंडी के पास एक बोलेरो (सीजी 04 जेसी 9164) में पकड़ी गई थी.
  3. उसमें 10 पेटी रॉयल स्टैग, 8 पेटी रॉयल चैलेंज, 4 पेटी नंबर वन जब्त की गई.
  4. यह सभी शराब की बोतलें हरियाणा में बनी थी.
  5. इसके अलावा गोगांव के एक गोदाम से 77 पेटी शराब जब्त की गई थी.
  6. जब्त की गई शराब की कीमत 11 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई.