अहमदाबाद. गुजरात में हार्दिक पटेल की सीडी का फायदा बीजेपी को होता नहीं दिख रहा है. कम से कम सोशल मीडिया पर सीडी को लेकर उल्टा हमला बीजेपी पर हो रहा है. इस सीडी को लेकर बीजेपी की जितनी आलोचना हो रही है उससे ज़्यादा मज़ाक उड़ाया जा रहा है.
आज सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन की लाइन बेदह हिट साबित हो रहा है. ये वो विज्ञापन से बनाया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन गुजरात टूरिज्म को बढ़ावा देते कुछ दिन गुजरात में गुजारने की अपील करते हैं. इसी को आधार बनाकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर सीडी को लेकर हमला कर दिया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की लाइनें बनाई जा रही है. जैसे कुछ दिन गुजारो गुजरात में सीडी बन जाएगी रात में. इसी बात को कांग्रेस नेताओं और बीजेपी विरोधियों ने अलग-अलग तरीके से कहा है.
बात यहीं खत्म नहीं होती. कांग्रेस के जवाब में बीजेपी ने अमेठी और रायबरेली के विकास को मुद्दा बनाया है. जबकि इसी नारे के साथ आम आदमी पार्टी की भी खिंचाई हो रही है. इस वायरल करने वालों में नेताओं के पेरोडी एकाउंट का भी बड़ा रोल है.
कुछ दिन गुजारो तो गुजरात मे, सीडी बन जायेगी रात में…😂😂
— Manu Azad (@manuazad_) November 16, 2017
कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में, साहेब CD बनाएंगे रात में। pic.twitter.com/Da9Z47oVqE
— SHIVKUMAR SHERAWAT (@sherawat_s_k) November 15, 2017
कुछ दिन तो गुजारो साब गुजरात में
आज कल बीजेपी वाले cd बना रहे है रात में— Rakesh Raushan (@rakeshroshan733) November 16, 2017
https://twitter.com/hiren_nimawat/status/929197126046720000
कुछ दिन तो गुजारो गुजरात मे,
हम आपकी सीडी बना देंगे चुपके से रात मे,
निवेदक:-दामोदर बीड़ी वाला 😂😂
— Advocate Nisha Sharma (@AdvocateNishas) November 16, 2017
कुछ दिन गुजारो गुजरात मे शाहब सी डी बनायेंगे रात मे
— Aap ka shubham (@shubham_AAP) November 15, 2017
https://twitter.com/terikahkelunga/status/923405129813868545
मोदी जी कहते थे कि कुछ दिन तो गुजारो गुजरात मे ओर राहुल जी ने दो दिन गुजारा गुजरात मे तो सभी भक्त आ गए अपनी औकात में
— DANISH IQBAL (@iqbaaldaanish) November 12, 2017