शिवम मिश्रा,रायपुर. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में शराब पर 100 प्रतिशत सेस लगाने का प्रस्ताव रखा है. जिसके बाद शराब और अलकोहलिक बीयर महंगी हो जाएगी.

शराब महंगी होने से शराबी परेशान है. लेकिन इस परेशानी में भी वे शराब छोड़ने से इनकार कर रहे हैं. हमने शराब महंगी होने पर शराबियों से बातचीत की. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा शराब दुकान पर हमने इन लोगों से बातचीत की तो कई बाते सामने आई.

कुछ शराबियों का कहना था कि वे शराब को मरते दम तक नहीं छोड़ेंगे. लेकिन कुछ शराबियों ने ये दावा किया कि यदि प्रदेश में शराबंदी होगी तो हम शराब पीना बंद कर देंगे. कुछ शराबियों ने ये भी तर्क दिया कि शराब महंगी होने से अपराध का ग्राफ बढ़ेगा.

आप देखे पूरा वीडियो और जाने शराबियों ने क्या कहा ?

 

नोटः शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है. लल्लूराम डॉट कॉम आप से अपील करता है कि इसका सेवन न करें.