महाराष्ट्र के यवतमाल में सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, यवतमाल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के चलते दर्जन भर बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया गया।बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला खुलने पर लोगों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ काफी गुस्सा है।
जानकारी के मुताबिक इन सभी बच्चों की उम्र पांच साल से कम की है। यवतमाल जिले के घटंजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ये चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुरुआत में बच्चों को उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। घटना के बाद हरकत में आए प्रशासन ने डॉक्टर, हेल्थकर्मी और आशा वर्कर को सस्पेंड कर दिया है। यवतमान डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के सीईओ श्रीकृष्ण पांचाल ने इस घटना की जानकारी दी है। वहीं जिला प्रशासन ने इस घटना के बाद से बच्चों का बेहतर इलाज कराने के बंदोबस्त किए हैं।