रायपुर. सोमवार को संसद में यूनियन बजट पेश होने के बाद आज शेयर मार्केट में धूम मची हुई है. मंगलवार को मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लगातार तेजी से ऊपर भाग रहे हैं.सोमवार की बात करें तो मार्केट करीब 2300 अंक की तेजी देखी गई थी. (बजट के बाद शराबी क्या कह रहे है देखे वीडियो)

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान श्री सीमेंट के अतिरिक्त भी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले. इनमें टीसीएस, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, मारुति रिलायंस, एम एंड एम, एल एंड टी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा शामिल हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई. इनमें बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, फार्मा, ऑटो, प्राइवेट बैंक, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं.

ऑटो शेयरों में शानदार तेजी

सरकार ने बजट 2021-22 में पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए ‘स्क्रैप पॉलिसी’ लाने की घोषणा की है. इसके चलते ऑटो शेयरों में लगातार बढ़त है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2.73% की बढ़त है. इसमें टाटा मोटर्स का शेयर सबसे ज्यादा 8.35% की बढ़त है. इसके अलावा अशोक लेलैंड और मारुति के शेयरों में भी 5% की तेजी है.