धमतरी। चोरों द्वारा शराब दुकान में लाखों रुपयों से भरी तिजोरी चोरी करने के बाद धमतरी एसपी बीपी राजभानू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मगरलोड टीआई विनोद कतलम को लाइन अटैच कर दिया है। कतलम को लाइन अटैच करने के साथ ही एसपी ने टीआई रैंक के 3 और अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।

जिनमें कतलम की जगह अजाक थाना में पदस्थ प्रणाली वैद्य को मगरलोड कमान सौंपी गई है। नक्सल सेल में पदस्थ गगन वाजपेयी का ट्रांसफर कर उन्हें यातायात प्रभारी बनाया गया है। वहीं यातायात थाना प्रभारी सत्यकला रामटेके को अजाक थाना में पदस्थ किया गया है।

आपको बता दें बीती रात चोरो शराब दुकान के सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर तकरीबन 6 लाख रुपयों से भरी तिजोरी को उठाकर ले गए थे।

देखिये आदेश