चंद्रकांत देवांगन. दुर्ग. छत्तीसगढ़ के एजुकेशन हब कहे जाने वाले भिलाई से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां शादी के बाद पत्नी को पता चला कि उसका पति समलैंगिक है.
इसका खुलासा ऐसे हुआ कि पति रायगढ़ में नौकरी करता था. इसलिए दोनो कम दिनों के लिए मिलते थे. लेकिन इन दिनों में भी पति-पत्नी के बीच किसी भी प्रकार के संबंध नहीं बन पाते थे. (यहां क्लिक कर देखे वीडियो)
जिसके बाद पत्नी को पति पर शक हुआ. फिर पत्नी ने पति से रायगढ़ में एक साथ रहने की जिद्द की. जिसके बाद धीरे-धीरे पति के मोबाइल से पत्नी को ऐसे कई प्रमाण मिले जिससे उसे ये पता चला कि उसका पति समलैंगिक है और कई आपत्तिजनक हरकत वे अपने पुरूष मित्रों के साथ वीडियो कॉल में करते है.
अब ये पूरा मामला दुर्ग महिला थाने पहुंच गया है. पुलिस के मुताबिक भिलाई की मरोदा निवासी एक महिला की शादी जुलाई 2019 में पदमनाभपुर निवासी आशीष सिंह से हुई थी. हालांकि इस मामले में पीड़ित महिला ने अपनी सास और ननंद पर भी दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है और पुलिस को दिए बयान में ये बताया है कि उसका पति समलैंगिक है, जिसके प्रमाण उन्होंने अपने पास होने का दावा किया है.