रायपुर. राजधानी में चाकूबाजी की घटना अब आम बात हो गई है. एक मामलू विवाद के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के गुढ़ियारी मंडल के महामंत्री को 2 आरोपियों ने चाकू मारा है.
ये पूरा विवाद पैसों को लेकर बताया जा रहा है. हमले के बाद घायल संदीप जंघेल को अंबेडकर अस्पताल के ट्रामा यूनिट में भर्ती कराया गया है.
इस पूरे हमले के बाद बड़ी संख्या में बीजेपी नेता अंबेडकर अस्पताल पहुंच रहे है. वहीं घायल संदीप जंघेल की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. प्रारंभिक रूप से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक संदीप जंघेल रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल ऑफिस में अनाधिकृत तरीके से पार्सल बुकिंग का काम करता है.
जिस जगह वे अपना पार्सल रखता है वहां इटली ठेले को लगाने न देने को लेकर अक्सर विवाद होता था. मंगलवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उसपर हमला कर दिया गया. पूरी घटना के बाद गंज थाना पुलिस ने स्टेशन रोड इलाके की पूरी तरह नाके बंदी कर ली है और संभवतः आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक घायल को मोवा स्थित श्री बालाजी अस्पताल में रेफर कराया जा रहा है.
देखे तस्वीरें