रायपुर. खून-पसीने एक कर कमाई करने वाले एक गरीब के ठेले में आग लगाने का मामला सामने आया है. ठेले में आग लगाने की वजह सिर्फ इतनी है कि दोस्तों के एक समूह को भजिया खिलाने के बाद महिला संचालक ने उसके 50 रुपए मांग लिए.
ठेले में आग लगाने वाले आरोपी ने पैसे देने से मना करते हुए कहा कि पैसे उसका दोस्त देगा. इतने में दोस्त ने उक्त आरोपी के जेब से ही पैसे निकालकर महिला होटल संचालक को दे दिए. जिसके बाद आरोपी ने पैसे वापस मांगे, पैसे नहीं देने पर आरोपी ने गरीब के ठेले में आग लगा दी.
ये पूरी घटना बलौदाबाजार के राजादेवरी थाने की है. जिसकी रिपोर्ट पीड़ित इन्दल यादव ने थाने में लिखाई है. पुलिस ने आरोपी शिव प्रसाद बरिहा के खिलाफ धारा 294 और 435 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.