रोहित कश्यप,मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. धान उपार्जन केंद्र गुरवाईन डबरी में शराब खोरी के मामले को विभागीय अधिकारी सहकारी संस्थाएं, सहायक पंजीयक यू के कौशिक ने गम्भीरता से लिया है. धान उपार्जन केंद्र प्रभारी कौशल जायसवाल समेत केंद्र के 3 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है.
शराब खोरी को अनुचित एवं घोर लापरवाही की श्रेणी में मानते हूए सन्तोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. देखिये लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर को आधार मानते हुए जारी कारण बताओ नोटिस में क्या कुछ कहा गया है ?
इसे भी पढ़ें- VIDEO … जब धान खरीदी केंद्र में जाम छलकाते कैमरे में कैद हुए कर्मचारी, दारू-मुर्गे की चल रही थी पार्टी…
बता दें कि मुंगेली जिले के धान उपार्जन केंद्र गुरूवाइन डबरी में समिति कर्मचारी जाम छलकाते हुए लल्लूराम डॉट कॉम के कैमरे में कैद हो गए थे. ये वाक्या आज उस वक्त हुआ, जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम खराब मौसम को लेकर धान खरीदी केंद्रों में रखरखाव और पानी से बचाव के लिए बरते जा रहे सावधानी का जायजा लेने पहुंची थी. इस दौरान गुरुवाईन डबरी धान उपार्जन केंद्र में बने एक कमरे में समिति कर्मचारी दारू-मुर्गे की पार्टी करते दिखे. कैमरा देखते ही कर्मचारी अपना चेहरा छुपाने लगे.