रायपुर. प्रदेश में वेब पोर्टल चलाने वाले दो कथित पत्रकारों को मुंगेली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन दोनो पर आरोप है कि इन्होंने वन विभाग मुंगेली के रेंजर सीआर नेताम के भ्रष्टाचार की पोल खोलने के नाम पर करीब 1 करोड़ रुपए की डिमांड की.

हैरानी की बात ये है कि उक्त रेंजर ने इन कथित पत्रकारों को कुछ पैसे भी दिए. लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उक्त रेंजर ने कितने पैसे दिए. लेकिन पुलिस ने इन दोनो आरोपियों के पास से करीब 8 लाख रुपए नगद जब्त किए है, जो कथित रूप से रेंजर द्वारा दिया जाना बताया जा रहा है.

हालांकि इस मामले का पूरा खुलासा मुंगेली पुलिस 3 बजे करने वाली है. जिसके बाद भी ये स्पष्ट होगा कि उक्त कथित पत्रकारों ने कैसे रेंजर को ब्लैकमेल किया.

वहीं लोगों में इस बात को लेकर भी जीज्ञासा बढ़ गई है कि उक्त रेंजर ने न जाने ऐसा कौन सा घोटाला किया कि वे इन पत्रकारों को पैसे देने और दोबारा डिमांड करने के बाद पुलिस में शिकायत लेकर पहुंचे थे.