रोहित कश्यप, मुंगेली। पुरानी कहावत है लालच बुरी बला… यह कहावत उन तीन आरोपियों पर सटिक साबित हो रही है, जिन्होंने वन विभाग के रेंजर से सीबीआई जांच का हवाला देकर एक करोड़ 40 लाख रुपए वसूलने के बाद और पैसों की मांग करने लगे. तंग आकर रेंजर ने पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस ने मामले में दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक फरार आरोपी की तलाश जारी है.
थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में 3 जनवरी को मुंगेली वनक्षेत्रपाल सीआर नेताम ने परमवीर व अन्य के विरूद्ध न्यूज 24 का रिपोर्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सीबीआई जांच का हवाला देकर लगभग 1 करोड 40 लाख रुपए की अवैध वसूली करने व रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी देने की बात शामिल थी. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना सिटी कोतवाली में धारा 384, 386, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर मिनोचा कालोनी निवासी आरोपी परमवीर मरहास पिता स्व. प्यारा सिंह (40 वर्ष) और नेचर सिटी, बिलासपुर निवासी वर्षा तिवारी पिता विपिन तिवारी (30 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मई 2019 में आरोपी सरताज ने बताया कि रतनपुर का फारेस्ट रेंजर सीआर नेताम भ्रष्टाचार में लिप्त है, जिसे डराने-धमकाने पर लंबी रकम हाथ लगेगी.
सरताज के बातों में आकर योजना बनाकर रेंजर नेताम को सीबीआई में भ्रष्टाचार का गंभीर शिकायत का हवाला देते हुए गिरफ्तार किए जाने की सूरत में अण्डमान निकोबार जेल भेजने और पूरे परिवार सहित बर्बाद हो जाने की धमकी दी. इस पर रेंजर नेताम ने डरकर तीन किश्तों में कुल 1 करोड़ 40 लाख रुपए दिए. इस रकम से एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक स्विफ्ट कार, एक सफारी कार और एक एक्टिवा स्कूटर के साथ सोने की जेवर खरीदना बताया.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : पढ़ें उस अफसर का शिकायत पत्र जिसने सीबीआई के डर से दो कथित पत्रकार को दिए 1 करोड़ रूपये …
दोनों आरोपी के निशादेही पर नगदी 8,15,000 रुपए एवं एक बुलेट, एक एक्टीवा, एक सफारी कार, एक स्विफ्ट कार एवं सोने का चैन जुमला किमती 25,50,000 रुपए को जब्त कर आरापियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया. प्रकरण में एक आरोपी ईरानी मोहल्ला सरकंडा बिलासपुर निवासी सरताज फरार है.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ः वेब पोर्टल के कथित पत्रकार ने किया ब्लैकमेल, रेंजर से मांगे 1 करोड़, रेंजर ने दिए इतने पैसे;
उपरोक्त टीम में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक विश्वजीत सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार कौशिक, सउनि बीपी जांगडे, सउनि बीआर राजपूत , सउनि सुशील कुमार बंछोर, प्रआर मनीष सिंह, आरक्षक लोकेश सिंह, दिलीप साह, गिरीराज परिहार, संजय यादव, दयाल गावस्कर, केकम सिंह, रवि मिंज, रमाशंकर जायसवाल, कमलेश यादव, महिला आरक्षक पुष्पा ध्रुव, अनिता नेताम, निधी राजपूत का योगदान रहा.