श्रीनगर। आतंकवादी संगठन में शामिल होने वाले फुटबॉल खिलाड़ी माजिद इरशाद खान ने सेना के सामने सरेंडर कर दिया है. फिलहाल कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
बता दें कि जब माजिद की मां को उसके लश्कर का आतंकवादी बनने की बात पता चली थी, तो उसका रो-रोकर बुरा हाल था. जम्मू-कश्मीर में फुटबॉल के क्षेत्र में उसका बहुत नाम था. फुटबॉल छोड़ बंदूक पकड़ने की बात उसके घरवालों और दोस्तों को परेशान कर रही थी. माजिद का घर अनंतनाग में है.
माजिद की मां ने रोते हुए मीडिया के माध्यम से उससे वापस आने की अपील की थी. बताया जा रहा है कि माजिद अपने दोस्त यावर निसार शेरगुजरी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद आतंकवादी संगठन लश्कर में शामिल हो गया था. शेरगुजरी आतंकवादी था और उसे अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था.
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि करीब हफ्तेभर पहले माजिद को सेना के जवानों ने अनंतनाग और कुलगाम के बीच वनपोह में घेर लिया था. वहीं उसने आत्मसमर्पण कर दिया.
इधर पुलिस या सेना ने माजिद के सरेंडर से इनकार किया है और खबर की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. आईजी पुलिस कश्मीर रेंज मुनीर अहमद खान ने कहा कि उन्होंने न उसे गिरफ्तार किया है और न उसने सरेंडर किया है. हालांकि उन्होंने कि माजिद ने अपने पैरेंट्स से संपर्क किया है और वे उम्मीद करते हैं कि वो सही सलामत घर आ जाए.