भोपाल. न्यायालय का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है.
सत्येन धार्यते पृथ्वी सत्येन तपते रविः ।
सत्येन वायवो वान्ति सर्वं सत्ये प्रतिष्ठितम् ॥
सत्येन धार्यते पृथ्वी सत्येन तपते रविः ।
सत्येन वायवो वान्ति सर्वं सत्ये प्रतिष्ठितम् ॥— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 17, 2017
इस पोस्ट में शिवराज ने संस्कृत के एक श्लोक को लिखा है. जिसका भावार्थ है कि हर जगह सत्य की प्रतिष्ठा होती है.
गौरतलब है कि केके मिश्रा ने व्यापम के माध्यम से हुए परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा मामले में सीएम और उनके परिवार पर घोटाला करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद सीएम शिवराज ने केके मिश्रा पर मानहानि का केस किया था. इस मामले में चार साल बाद फैसला शिवराज के पक्ष में आया है. जिसके बाद शिवराज ने तत्काल ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.