नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर लाल किला में हिंसा करने वाले पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू गिरफ्तार हो गया है. 14 दिन बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को कामयाबी मिली है. दीप सिद्धू की गिरफ्तार के बाद अब हिंसा से जुड़े सारे राज सामने आ सकेंगे.

दीप सिद्धू को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें पंजाब समेत कई राज्यों में तलाश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ एक लाख का इनाम घोषित किया था.

आखिरकार दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले क्राइम ब्रांच ने हिंसा के अन्य आरोपी सुखदेव को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था. इसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम था.

बता दें कि दीप सिद्धू के खिलाफ लाल किले पर हिंसा फैलाने का आरोप लगा है. कई बार फेसबुक में आकर अपनी सफाई भी दी थी. इस मामले में पुलिस को पता चला है कि उसकी कनाडा की महिला मित्र कनाडा से ही फेसबुक अकाउंट चला रही थी. पुलिस उस महिला की भी पहचान कर ली है.